मौसम अपडेट:आंधी-बारिश का अलर्ट:27 जिलों में हेवी रेन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
पटना।मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के 38 जिलों में आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इनमें 27 जिलों में 60KM/H की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 11 जिलों में 40KM/H की रफ्तार से हवा चलेगी। इनमें बारिश का यलो अलर्ट है। बीते 24 घंटे में मधेपुरा, भागलपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई है। भागलपुर में ओले भी गिरे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर और पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिससे वायुमंडलीय अस्थिरता बढ़ गई है। इसका प्रभाव कम से कम अगले दो दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देगा।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
21 मई: सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और वैशाली जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
22 मई: सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में हल्की बारिश की चेतावनी दी है और इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।23 मई: भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर खगड़िया में बारिश होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
सोमवार को मधेपुरा में तेज बारिश हुई। वहीं, भागलपुर में मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिरे। दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर, गोपालगंज में भी सुबह बारिश हुई। वहीं, पटना के कुछ इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे, लेकिन कहीं बरसात नहीं हुई।वहीं, बीते 24 घंटे में लगभग सभी जिले का तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। 39.2 डिग्री के साथ रोहतास सबसे गर्म रहा जबकि गया 37.5, नालंदा 33.2 और पटना का तापमान 32.5 डिग्री रहा।
किसानों और नागरिकों के लिए जरूरी हिदायतें
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें और मौसम की चेतावनियों का पालन करें। बिजली चमकने की स्थिति में मोबाइल फोन, ट्रैक्टर, पंपसेट जैसी धातु की चीजों से दूरी बनाए रखें।साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
1 जून की जगह 27 मई को केरल पहुंचेगा मानसून
मानसून देश में इस बार तय समय से 4 दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकराएगा। आमतौर पर यह 1 जून को केरल पहुंचता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर मानसून 27 मई को आता है तो यह 16 साल में पहली बार होगा जब यह इतनी जल्दी दस्तक देगा। 2009 में 23 मई को और 2024 में 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दी थी। इसके अलावा 2018 में 29 मई को मानसून आया था।IMD ने बताया कि 1 जून को केरल पहुंचने के बाद मानसून 8 जुलाई तक अन्य राज्यों को कवर करता है। 17 सितंबर के आसपास राजस्थान के रास्ते वापसी शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाता है।