Tuesday, May 20, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय:हाइबा की टक्कर से बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के डैनी पगड़ा एन एच 28 पर सोमबार कि शाम हाइबा की टक्कर से बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे आसपास के ग्रामीणों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवकों की पहचान बेगूसराय जिला के बछवारा थाना

 

 

क्षेत्र के कदराबाद निवासी समशेर अंसारी के पुत्र मो. सहनवाज (28) एंव मो. सहवाज(22) के रूप में हुई है.जख्मी ने बताया कि दोनों मुजफ्फरपुर से अपने घर जा रहे थे.इसी दौरान पगड़ा चौक के पास हाइबा ट्रक ने धक्का मारा दिया.दोनों का प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!