सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर रिश्वत लेते पकड़ाए:4 हजार रुपए के घूस लेते गिरफ्तारी
समस्तीपुर सदर अस्पताल में सोमवार शाम को निगरानी विभाग ने एक कार्रवाई की। टीम ने हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। शव वाहन चालक जयराम सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।
वाहन चालक ने बताया था कि वे प्रतिदिन 301 रुपए वेतन पर काम करते हैं। हेल्थ मैनेजर हर महीने वेतन निकालने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत मांगता था। चार महीने के बकाया वेतन के लिए मैनेजर ने 6 हजार रुपए मांगे थे। जयराम सिंह पहले ही 2 हजार रुपए दे चुके थे।
निगरानी टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
निगरानी विभाग ने जांच के लिए जयराम सिंह को 4 हजार रुपए दिए। सोमवार शाम को जब हेल्थ मैनेजर रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी टीम ने उसे पकड़ लिया। डीएसपी समेत कई अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल थे।
आरोपी मैनेजर को पहले सर्किट हाउस ले जाया गया। वहां से उसे पटना भेजा जाएगा। मंगलवार को उसे मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर, कर्मचारी और मरीज सभी इस कार्रवाई से चौंक गए हैं। निगरानी विभाग मामले की जांच कर रहा है।
निगरानी की टीम आरोपी हेल्थ मैनेजर को गिरफ्तार कर सर्किट हाउस ले गयी, जहां से उसे देर रात पटना ले जाया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। टीम में डीएसपी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। निगरानी विभाग के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।