दलसिंहसराय:मुर्गा फार्म के मालिक की गोली मारकर हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनू गिरफ्तार,मृतक के भाई ने ही दी थी 6 लाख की सुपारी
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के मधैपुर स्थित अंडा/मुर्गा फार्म के मालिक प्रेम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोनू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में दलसिंहसराय थानान्तर्गत ग्राम मधैपुर स्थित अंडा/मुर्गा फार्म के मालिक प्रेम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अपराधी केवटा पिपरपांती निवासी मनोज चौधरी के पुत्र गोपाल चौधरी,सुरेश पासवान के पुत्र विक्रम कुमार,विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी वार्ड नं0-13 निवासी सुखदेव महतो के पुत्र बिरबल कुमार की मामलें में संलिप्तता पाते उन्हे पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था.
परन्तु उक्त घटना का मुख्य आरोपी सोनू पासवान फरार चल रहा था.पुलिस ने गुप्त सुचना पर छापमारी करते हुए सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तारी होने के पश्चात् उससे इस घटना के संबंध में पूछताछ करने पर सोनू पासवान के द्वारा बताया गया कि उसे प्रेम कुमार सिंह की हत्या करने हेतु प्रेम कुमार सिंह के भाई श्रवण कुमार सिंह के द्वारा 6 लाख का सुपारी दिया गया था.
जिसके कारण सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान के द्वारा अपने उक्त सहयोगियों से प्रेम कुमार सिंह की हत्या करवायी गई थी.जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपने नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करते हुए हत्या की सुपारी देने वाले मृतक के भाई श्रवण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.डीएसपी ने बताया कि सोनू पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान एवं श्रवण कुमार सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.