बेगूसराय में करंट से किशोर की मौत:पेड़ पर फल तोड़ने के लिए चढ़ा था
बेगूसराय में जलेबी के पेड़ पर चढ़े किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। पेड़ पर 11000 वोल्ट का तार अटकाया हुआ था। जिसके संपर्क में आने से बच्चे की पेड़ पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज साह के बेटे करण कुमार (12) के रूप में हुई है। जो प्राथमिक विद्यालय मीनापुर में क्लास 5 का छात्र था।
रविवार होने के कारण स्कूल में छुट्टी थी। वो अपने दोस्तों के साथ गांव के बगल में पड़े पर चढ़कर फल तोड़ रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए। हादसे के 4 घंटे के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं पुलिस भी सीमा विवाद में उलझी रही।
स्थानीय विधायक की पहल पर लाश को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र में रामदीरी पंचायत के मीनापुर गांव के पास की है।
बिजली विभाग की लापरवाही है
महिटानी विधायक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बुलाया गया, लेकिन 1 बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे। विधायक ने लोगों को समझा-बुझाकर दोषी पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन देकर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया है।
विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की यह घोर लापरवाही है। 11000 वोल्ट के तार को इंसुलेटर के सहारे जलेबी के पेड़ से लटकाया गया था। इस समय में जलेबी फलता है और बच्चे उसके लिए आकर्षित होते हैं। करण भी इसी आकर्षण में पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन तार की चपेट में आ गया। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।
क्षेत्र के बिजली विभाग के सभी अधिकारी इसके लिए दोषी हैं, उन पर एफआईआर दर्ज होगी। परिजनों को जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। बॉर्डर एरिया रहने के कारण थाना क्षेत्र के निर्धारण में कुछ समस्या हुई, लेकिन जो थाना पहले आता है, वही लाश कब्जे में लेकर जाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इलाके के सभी तार को दुरुस्त करें। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।