Monday, May 19, 2025
Samastipur

तेजस्वी यादव बोले- बिहार में सरकार बनी तो लाखों नौकरी, 200 यूनिट बिजली भी फ्री देंगे

समस्तीपुर।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र राय की पुण्यतिथि पर रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मोहिउद्दीन नगर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बाद में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोहिउद्दीन नगर की जनता आपसी मतभेद को भुलाकर महागठबंधन के उम्मीदवार को विजय बनावें ताकि तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत हो तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के शासन काल में 5 लाख लोगों को नौकरी दी । अगर बिहार में सरकार बनी तो लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी।

 

वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन में की जाएगी बढ़ोतरी

 

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि लंबे समय से वृद्धा पेंशन ₹400 दिए जा रहे हैं अगर उनकी सरकार बनी तो इसे ₹1500 कम से काम किया जाएगा इसके साथ ही बिहार के लोग स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं इससे मुक्ति दिलाते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी। अपने करीब 6 मिनट के भाषण में तेजस्वी यादव ने लोगों को आपसी मतभेद बुलाकर तेजस्वी यादव और लालू यादव के हाथ को मजबूत करने की बात कही।

 

 

सभा के दौरान उन्होंने कहा कि आप समझे कि हर सीट पर तेजस्वी और लालू यादव खड़ा है। यहां बता दें कि इस सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी आने वाले थे। लेकिन वह इस सभा में उपस्थित नहीं हो सके। मौके पर मोहिउद्दीन नगर के पूर्व विधायक एज्या यादव, आलोक कुमार मेहता, समेत बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!