दलसिंहसराय:बसढ़िया में हथियार के बल पर सीएसपी में लूटपाट,मारपीट,CCTV में कैद
दलसिंहसराय में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. आये दिन लूट,रंगदारी, गोली की घटना थमने का नाम नहीं ले रही .थाना क्षेत्र के बसढ़िया गांव में रविवार की शाम एक सीएसपी केंद्र सह वीडियो रिकार्डिंग सेंटर पर हथियारबंद बदमाशों ने पैसे निकासी के बहाने पहुंच हथियार के बल पर महिला कर्मी से मारपीट कर एक ड्रोन कैमरा और एक वीडियो कैमरा लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बताया गया है कि दलसिंह सराय बसढ़िया निवासी चंद्र प्रकाश की पत्नी वीणा कुमारी सीएसपी पर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक आया और 20 हजार निकासी की बात करने लगा।
उसे 10 हजार ही देने की बात महिला ने कहा और उससे आधार कार्ड मांगा तो वह युवकों बाहर गया और फिर एक साथी के साथ अंदर आया और हथियार दिखा महिला का मुंह दबा दिया। इस दौरान दूसरे युवक ने कैमरा लूट लिया। इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन दलसिंहसराय में माॅब लिंचिंग की सूचना पर निकल गयी।