समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख की लूट:विरोध करने पर ज्वेलर्स को मारी गोली
समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख के गहने की लूट हुई है। विरोध करने अपराधियों ने ज्वेलर्स को गोली मार दी। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। परिजन ज्वेलर्स फूल बाबू शाह को आनन-फानन में CHC लेकर पहुंचे।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल भेज दिया। एक गोली जांघ में फंसी हुई है। गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से PMCH पटना रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाट की है।
3 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घायल ने बताया कि सुबह दुकान खोल ही रहा था कि एक बाइक से 3 लोग पहुंचे और जेवरात दिखाने को कहा। कुछ देर बाद हथियार दिखाकर कहा कि गहना और कैश दे दो। देने से मना किया तो मेरे ऊपर गोली चला दी। गोली लगते ही मैं जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच डेढ़ लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सदर अंचल के इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ की गई है। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली गई है। वारदात के बाद अपराधी जिस दिशा में भागे थे, उधर एक टीम को लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। जल्द ही इस मामले की खुलासा कर दिया जाएगा।