क्रिकेटर मुकेश कुमार इंडिया-ए टीम में शामिल:इंग्लैंड दौरे पर जाएगी टीम,3 खिलाड़ियों को मिला मौका
पटना.गोपालगंज.बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में बिहार के तीन खिलाड़ियों को एक साथ शामिल किया गया है। इनमें गोपालगंज के सदर प्रखंड काकड़कुंड गांव के मुकेश कुमार भी शामिल हैं। बता दें कि मुकेश दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2001 में जिले के मिंज स्टेडियम से क्रिकेट की शुरुआत की।
2005-06 में प्रतिभा की तलाश क्रिकेट प्रतियोगिता में उनकी प्रतिभा को पहचाना गया। 2010-11 में एक दुर्घटना के बाद मुकेश कोलकाता चले गए। वहीं से उनके क्रिकेट करियर को नई दिशा मिली। 2014 में वे बंगाल टीम में शामिल हुए। 2015 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लाली ग्राउंड पर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का विकेट लिया।
साइकिल से 15-20 दूर खेलने जाते थे
बता दें कि मुकेश काशीनाथ सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं। वे दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है। अपने शुरुआती दिनों में वे साइकिल से 15-20 किलोमीटर तक क्रिकेट खेलने जाते थे। खाने-पीने की चिंता किए बिना सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देते थे।
वर्ष 2009- 10 में बिहार अंडर 19 टीम में बीसीसीआई के बनाये गए कमेटी में खिलाड़ी भी रहे। बिहार की मान्यता नहीं रहने के कारण बंगाल से ही क्रिकेट खेलने का मन बना लिया। मुकेश ने अलग-अलग समय में टीम इंडिया में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अब वे इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे। उनके चयन से गांव में खुशी का माहौल है।
बचपन से ही क्रिकेट से था लगाव
भाई डीएन सिंह ने बताया कि मुकेश बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव रखता था। उसमें कभी हार नहीं मानने की जिद और अथक परिश्रम के बदौलत उसने खुद से अपनी मेहनत कर जगह बनाई है। विभिन्न जगह क्रिकेट मैच खेलकर कई ट्रॉफी भी जीती है। उसकी क्रिकेट के प्रति इतनी लगाव थी कि वह सुबह से लेकर शाम तक क्रिकेट ही खेलते रहता था।कई बार परिजन उसे उसकी यह लगाव देख कर डांट-फटकार भी लगाया करते थे। इसके बावजूद परिजनों से छिपकर वह क्रिकेट खेलने निकल जाता था। बताया जाता है कि मुकेश की’पूर्व में माली हालत अच्छी नहीं थी जिसके कारण वे चाह कर भी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए किसी तरह स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की।
क्रिकेटर मुकेश कुमार के दोस्त।
इसी बीच वह कोलकाता चले गए जहां उनके पिता टैक्सी चलाते थे। वहीं पर रहकर क्रिकेट खेलने लगे और आज उनकी सफलता सब के सामने है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पर उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पहली बार मुकेश कुमार को टीम इंडिया में मौका मिला था। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है।
भारत ए टीम इस प्रकार है
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।