स्पेशल ट्रेन:अहमदाबाद-पटना-राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन:21 मई से सप्ताह में 2 दिन चलेगी
पटना.नालंदा.भारतीय रेलवे ने बिहार और गुजरात के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है। ‘अहमदाबाद-पटना-राजगीर एक्सप्रेस’ 21 मई से 30 जुलाई 2025 तक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 03203/03204 पटना-राजगीर रूट पर संचालित होगी। यह LHB रैक पर चलने वाली ट्रेन(12947/48) अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस के रैक से जुड़ी होगी।
रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
राजगीर-पटना स्पेशल(03203) हर बुधवार और शुक्रवार को शाम 8:00 बजे राजगीर से खुलेगी। पटना जंक्शन पर रात 11:10 बजे पहुंचेगी। नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ जंक्शन, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर जंक्शन, खुशरूपुर, फतुहा जंक्शन और पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी।
03204 पटना-राजगीर स्पेशल
पटना जंक्शन से बुधवार और शुक्रवार को सुबह 4:35 बजे खुलेगी। राजगीर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी।
वहन क्षमता और सुविधाएं
ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। 8 स्लीपर, 4 जनरल, 4 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकेंड एसी कोच, 1 जनरेटर कार और 1 LSLRD कोच है।
अहमदाबाद कनेक्शन
यात्री अहमदाबाद तक की यात्रा के लिए अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस(12947/48) से कनेक्ट कर सकते हैं। पटना जंक्शन से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान रात 11:45 बजे होगा और अहमदाबाद पर तीसरे दिन सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी।