Saturday, May 17, 2025
Samastipur

दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से बच्चों व समाज को जागरूक करेंगे शिक्षक

“समस्तीपुर.विभूतिपुर।मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (आपदा प्रबंधन विभाग), पटना द्वारा चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना में 14-15 मई को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के दो शिक्षकों ने भाग लिया। विभिन्न सम्मानों से सम्मानित राज्य और जिला स्तरीय प्रशिक्षक और मध्य विद्यालय खोकसाहा के शिक्षक राजा राम महतो तथा टीचर ऑफ द मंथ के सम्मान से सम्मानित उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमपुर कोदरिया की शिक्षिका अदिति भूषण ने प्रखंड का नेतृत्व किया।

 

 

ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित मास्टर ट्रेनर्स को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्त्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी बारीकी से दी गई। इसके बाद ये दोनों प्रशिक्षक प्रखंड के सभी विद्यालयों के एक एक शिक्षक को फोकल टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे। ये फोकल शिक्षक विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम सभी बच्चों,शिक्षकों और समाज को जागरूक करेंगे। ये आपदा से पूर्व, आपदा के समय तथा आपदा के बाद बरती जाने वाली सावधानियों से बच्चों को अवगत कराएंगे।

 

 

 

ताकि आपदा जोखिमों का न्यूनीकरण किया जा सके। आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन,मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम एवं सुरक्षात्मक शनिवार की रूपरेखा,साइबर सुरक्षा, बाल- अधिकार, बाल- शोषण, मानव जनित आपदाएं तथा भूकंप, अग्निकांड, आकाशीय बिजली आदि की मॉकड्रिल के अलावा डूबना, हड्डी टूटना, जबड़ा लॉक होना, सांप काटना आदि विभिन्न परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा उपचार की जानकारी दी गई।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!