सहरसा-ललितग्राम और सरायगढ़ के बीच एक-एक जोड़ी गाड़ी,19 मई से 1 अगस्त के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
समस्तीपुर.ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे मंडल ने सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच 19 मई से 1 अगस्त तक दोनों स्टेशनों के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन फैसला लिया है। इस स्पेशल गाड़ी का परिचालन गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक से होगा।
समस्तीपुर रेलवे मंडल।
गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल- गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19 मई से 31 जुलाई तक रोज सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर और 17.38 बजे प्रतापगंज रुकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20 मई से 1 अगस्त तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल और 05.10 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19 मई से 31 जुलाई तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20.05.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल और 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
स्टेशन पर रेलवे यात्री।
स्पेशल ट्रेन के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव
गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी।
गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी सं. 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी