मौसम अपडेट:33 जिलों में 17-18 मई को होगी भयंकर बारिश,बिहार में ऑरेंज और येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 मई से 18 मई तक के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. इस अलर्ट के तहत बिहार के कई जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन, तेज हवा और भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बिहार के 33 जिलों में तीन प्रकार का अलर्ट जारी किया है.
किस जिले में कैसा अलर्ट?
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, शेखपुरा, बेगूसराय में वज्रपात, तेज हवा की आशंका जताई है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय आदि जिलों में गर्म एवं आर्द्र दिन की स्थिति बनने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि ऐसे मौसम में लू और गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर और खगड़िया जिले में किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पिछले 24 घंटे के दौरान कैसा रहा मौसम
15 मई को बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा और लू जैसी स्थितियां बनी रहीं. खासकर शेखपुरा जिले में लू दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक था. तापमान के मामले में सबसे गर्म रहा डेहरी, जहां 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इसके अलावा गया में 43.1 डिग्री, बक्सर और औरंगाबाद में 42 डिग्री, भोजपुर में 41.4 डिग्री, अरवल और बिक्रमगंज में 41.1 डिग्री, और गोपालगंज में 40.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा, जबकि छपरा और जिरादेई में 40.4 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 40.2 डिग्री, और बांका में तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया.