पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का इस दिन PM करेंगे उद्धाटन,इस जिले को होगा फायदा
Patna-Sasaram Expressway: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे थे. उस दौरान पूरी दुनिया को संदेश पीएम मोदी ने दिया था, जिसके बाद भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया. वहीं, भारतीय सेना की सफलता के बाद अब फिर पीएम मोदी बिहार बिहार आने वाले है, जिसकी तैयारी बीजेपी की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज पहुंचेंगे. जहां से वे बिहार की जनता को कई सौगात देंगे.
पीएम मोदी देंगे बिहार वालों को तोहफा
जानकारी के मुताबिक, उसी दिन यानी कि 30 मई को ही पीएम मोदी पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और चौसा पावर प्लांट का उद्धाटन भी करेंगे. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का भी उद्धाटन पीएम मोदी 30 मई को ही करेंगे. यानी कि, बड़ी सौगात प्रधानमंत्री देने वाले हैं, जिसे लेकर बिहार की जनता काफी एक्साइटेड है. वहीं, इस पूरे मामले में जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन के दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर और कैमूर जिले के लोग बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं.
साल 2028 तक बनकर हो सकता है तैयार
इधर, उम्मीद जताई जा रही है कि, साल 2028 तक पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. तो वहीं, इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. बता दें कि, 29 मार्च 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने पटना से सासाराम तक के लिए करीब 120 किलोमीटर लंबे फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के मंजूरी दी थी. खबर की माने तो, इसका लागत 3712.40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
4 घंटे का सफर 2 घंटे में होगा पूरा
बता दें कि, अभी सासाराम से पटना तक का सफर तय करने में 4 घंटे का समय लगता है लेकिन, एक्सप्रेस-वे के बन जाने से सिर्फ 2 घंटे में यात्रा पूरी की जा सकेगी. वहीं, यह एक्सप्रेस-वे गड़हनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम के सुअरा तक बनाने वाली है. जानकारी के मुताबिक, सुअरा के आस-पास ये नेशनल हाइवे 10 से जुड़ेगा. वहीं, इससे होने वाले फायदे की बात करें तो, कोइलवर पुल पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल पाएगी, सासाराम से लोगों की पटना और बिहटा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, किसानों को उनका मुआवजा तो मिलेगा ही लेकिन इनकी कीमतें भी बढ़ेंगी, पटना से सासाराम के बीच सफर सुगम होगा तो वहीं, इलाज के लिए सासाराम से पटना आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी.