Friday, May 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:बालक को देवघर की दंपती को सौंपा, दत्तक ग्रहण संस्थान में ऐसे करे आवेदन

समस्तीपुर | केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा में आवासित बालक को देवघर के दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, रजनीश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सौंपा गया। ज्ञात हो गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है बच्चा गोद लेने के लिए कारा के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है दत्तक-ग्राही माता-पिता ने 2021 में कारा के वेबसाइट पर निबंधन कराया था।

 

 

सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद गुरुवार को उन्हें बच्चे प्राप्त हुए बच्चे को पाकर माता-पिता अत्यधिक खुश हुए। उन्होंने कहा कि आज हमारा परिवार पूर्ण हुआ। मौके पर समन्वयक अनिपा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी उपस्थित थे। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने लोगों से अपील की है कि बच्चा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद ले गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेना कानूनी जुर्म है।

 

कोई व्यक्ति किसी कारण से अगर बच्चा पालने में सक्षम नहीं है तो बच्चे को यत्र-तत्र ना फेंके पालन शिशु संग्रहण केंद्र ममता शिशु गृह में लाकर बच्चों को छोड़ दें छोड़ने वाले की पहचान गोपनीय रहेगी।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!