समस्तीपुर:पिस्टल,कारतूस के साथ वाहन चोर गिरोह का शातिर गोलू अरेस्ट
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए शातिर बदमाश रवि कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।गोलू अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड के जितेंद्र पांडे का बेटा बताया गया है। जो इन दिनों खगड़िया जिले में छुपकर रह रहा था। बदमाश के पास से क्रेटा कार के अलावा ऑटोमैटिक कटर, देसी पिस्टल के अलावा पांच गोली तीन स्कॉर्पियो वाहन के पार्ट्स आदि बरामद किये गये हैं।
डीआईयू टीम को मिली थी सूचना
एएसपी संजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय की डीआईयू टीम की ओर से सूचना दी गई कि अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना के आधार पर मुसरीघरारी चौक पर वाहन चेकिंग शुरू की गई तो एक क्रेटा कार से कूद कर दो लोग भागने लगे।भाग रहे लोगों को देखकर पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर गोली भी चलाई गई। हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह कुख्यात कर रवि कुमार है।
शातिर पर बिहार से लेकर बंगाल तक दर्ज हैं मामले
एएसपी संजय पांडे ने बतलाया कि रवि कुमार उर्फ गोलू पर बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी, करण दिग्घी थाना, लखीसराय, बेगूसराय, पटना अररिया, सहरसा खगड़िया मालदा आदि थानों में इस अपराधी पर वाहन चोरी का मामला दर्ज है और सभी मामले में यह फरार चल रहा था। एएसपी ने बतलाया कि लखीसराय के कांड में इसे पैरोल मिला था लेकिन उसके बाद से यह फरार हो गया।
चोरी की वाहन दूसरे राज्यों में बेचता था
एएसपी ने बतलाया कि यह अपराधी अपने गिरोह के साथ बिहार में कहीं भी चोरी की घटना को अंजाम देकर वाहन को अलग-अलग राज्यों में अच्छे दामों पर बेचता था। कार से कूद कर फरार हुए दो अन्य बदमाशों के बारे में भी रवि ने जानकारी दी है । जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वही गिरफ्तार रवि को अब जेल भेजा जा रहा है.