स्पोर्ट्स बीजीएमआई में अनिकेत ने बिहार को दिलाई शानदार जीत, दिया बधाई
बेगूसराय.खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत इ- स्पोर्ट्स के तहत खेले जा रहे बीजीएमआई में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया। गेम में भाग ले रहे देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को बिहार बेगूसराय के अनिकेत शांडिल्य, इंफाम हुसैन, सत्यम कुमार, प्रिंस राज ने बिहार को जीत दिला कर देश भर में बिहार एवं बेगूसराय का नाम रौशन किया। जीत के बाद टीम बिहार ए के सभी खिलाड़ियों को रवींद्रन शंकरण महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं इ- स्पोर्ट्स के जाने-माने हस्ती नमन माथुर ने प्रथम पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
मालूम हो िक बीजीएमआई एक मोबाइल गेम है जो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का का संक्षिप्त रूप है। इ- स्पोर्ट्स को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में पहली बार शामिल किया गया है। यह आयोजन भारत में इ- स्पोर्ट्स को पारंपरिक खेलों के समान दर्जा दिए जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इसमें बीजीएमआई, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई-फुटबॉल जैसे गेम शामिल थे।