CM के कार्यक्रम में गिरे JDU सांसद, पैर फ्रैक्चर, अचानक बैलेंस बिगड़ा और गिर पड़े
पटना.भागलपुर में मंगलवार को CM नीतीश के कार्यक्रम में JDU सांसद अजय मंडल का पैर फिसल गया, वो नीचे गिर गिए। हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हुआ है। सिर और कंधे में भी चोट आई है। उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री सैंडिंस कंपाउंड में खेलो इंडिया के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बैडमिंटन स्टेडियम के अंदर इंटर हुए सांसद भी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। स्टेडियम में बिछाए प्लाई के मेट से सांसद का पैर टकराया और वो गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद DSP अजय चौधरी, और पुलिसकर्मियों अन्य सहयोगियों ने उन्हें उठाकर मेडिकल रूम में पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
खिलाड़ियों से CM का संवाद
घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए निकल गए। सबसे पहले सैंडिस कंपाउंड में ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लिया। यहां करीब 20 मिनट रुके। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ियों से संवाद किया।
इसके बाद जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव पहुंचे। 208 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान महिलाओं ने सीएम का विरोध किया।
स्थानीय महिला सोनी कुमारी ने बताया कि सुबह 8 बजे से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हूं। सीएम आए और निरीक्षण करके चले गए। न तो संवाद किया और न कोई बातचीत की। जब महिलाओं की बात नहीं सुनते तो, कैसे अपना मुख्यमंत्री मान लें।