Wednesday, May 14, 2025
Patna

कांग्रेस की शिक्षा न्याय यात्रा कल से शुरू:दरभंगा में राहुल गांधी करेंगे शुरुआत,समस्या सुनेंगे

बिहार में कांग्रेस 15 मई से शिक्षा न्याय यात्रा शुरू कर रही है। पार्टी नेता राहुल गांधी दरभंगा में इसकी शुरुआत करेंगे। उसी दिन कांग्रेस के बड़े नेता बिहार में 60 अलग-अलग जगहों पर छात्रावासों में जाकर छात्रों की समस्या सुनेंगे। शिक्षा न्याय यात्रा के तहत एससी-एसटी, ओबीसी छात्रावासों और कम्युनिटी हॉल में वृहद रूप से छात्रों की समस्याओं पर सीधा संवाद होगा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने पटना में मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कह रही है कि छात्राओं को केजी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई की सुविधा है। पर छात्राओं को पढ़ाई के लिए पैसे क्यों देने पड़ रहे हैं?

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के एससी-एसटी छात्रों के लिए आवंटित पैसों का इस्तेमाल पुल और सड़क निर्माण में किया जा रहा है। छात्रों की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देकर लोन के मकड़जाल में फंसाया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र इतने पीछे हैं कि छात्र और उनके अभिभावक अतिरिक्त बोझ में दबे जा रहे हैं। राज्य के 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है और तीन साल की डिग्री छह साल में पूरी हो रही है। डबल इंजन सिर्फ गुजरात की तरफ दौड़ रहा है। प्रेसवार्ता में त्रिलोकी कुमार मांझी, रंजीत पंडित, भाग्य भारती, मनीष पासवान, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिन्हा शामिल थे।

 

कांग्रेस की मुख्य मांगें

 

सरकारी नौकरियों में खाली पड़े 4.63 लाख पदों पर तुरंत नियुक्ति हो।

शिक्षा-नौकरियों में दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा को हिस्सेदारी मिले।

निजी संस्थानों में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी को आरक्षण मिले।

शिक्षा का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो, आधुनिक शिक्षा हर स्कूल में पहुंचे।

विश्वविद्यालयों में स्थायी शिक्षक, नियमित कक्षाएं, डिजिटल लाइब्रेरी हो।

कॉलेज-विवि में प्लेसमेंट सेल हो।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!