समस्तीपुर से भागकर प्रेमी युगल ने वैशाली के शिव मंदिर में किया विवाह,दो साल से था अफेयर
समस्तीपुर के अकबरपुर मथुरापुर गांव से एक प्रेमी जोड़ा वैशाली पहुंचकर शादी के बंधन में बंध गया। दोनों की पहचान मोचन सहनी के बेटे विकास सहनी (24) और सोनम सुबोध दास की बेटी सोनम कुमारी (21) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से चल रहा था। सोनम कुमारी ने अंतरजातीय विवाह कर लिया है। दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से चल रहा था।
जानकारी के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात गांव की एक दुकान पर हुई थी। जिसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद उनकी मुलाकातें बढ़ीं। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। परिवार वालों के विरोध के कारण दोनों को भागना पड़ा।
दोनों ने जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई
वैशाली में अपने संबंधी के घर पहुंचने के बाद, महुआ अनुमंडल कार्यालय गेट स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई। विवाह हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। विकास मोचन सहनी का पुत्र है, जबकि सोनम सुबोध दास की बेटी हैं। शादी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।