Wednesday, May 14, 2025
Begusarai

बेगूसराय में युवक की गोली मार कर हत्या:गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को किया ध्वस्त

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने आज दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव की है। मृतक की पहचान नौला निवासी संजय साह के करीब 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को ध्वस्त कर दिया है।

 

 

बताया जा रहा है कि संजय साह का पड़ोसी सुरंजन साह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर लगे पेड़ को लेकर आज संजय साह के बेटे सुजीत कुमार और सुरंजन साह के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोपहर में करीब साढ़े ग्यारह बजे बदमाशों ने घर पर आकर सुजीत के सीने में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

 

इलाके में तनाव की स्थिति

 

परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुजीत के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा ग्रामीण आक्रोशित हो गए। करीब एक बजे शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने वीरपुर-संजात सड़क को शव रखकर जाम कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी सुरंजन साह के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी शराब कारोबारी है, आरोपी के घर से अवैध शराब और गोली भी बरामद हुई है। आरोपी के घर से बरामद दो गोली और खोखा के साथ शराब पुलिस को दिया गया है। लेकिन पुलिस ने शराब मिलने से इंकार किया है।

 

 

गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद, तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए। लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बाद में शाम करीब छह बजे एसपी मनीष मौके पर पहुंचे तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका।

 

चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, चाय-नाश्ता की दुकान चलाता था

 

मृतक चार भाईयों में मंझला था तथा गांव में ही चाय नाश्ता की दुकान चलाता था। बड़े भाई अजीत साह और पिता संजय साह हलवाई वाला काम करता था। जबकि दो छोटे भाई छोटू और मिथुन है। मृतक के पिता संजय साह सहित ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शराब कारोबर सहित अन्य अवैध गतिविधियों में लंबे समय से संलिप्त रहा है। सुरंजन साह ने घर में घुस कर सुजीत कुमार के सीने में गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

ग्रामीणों के अनुसार पर्चा की जमीन पर दोनों बसा हुआ है। आरोपी बाहर से आकर वहां बसा है और करीब 20 वर्ष से दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी जमीन में एक पेड़ था, जिसे काटने को लेकर मंगलवार को विवाद बढ़ गया तथा सुजीत कुमार को गोली मार दी गई।तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने भी अपने स्तर से जांच किया है। दो गोली और एक खोखा बरामद किया गया है, आगे की छानबीन में चल रही है।

 

हत्या का कारण जमीन को लेकर विवाद बताया गया है, पेड़ काटने को लेकर विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है। आगे की जांच और कार्रवाई चल रही है

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!