Wednesday, May 14, 2025
Samastipur

प्रतिभा का लोहा मनवाया:बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा में सफल हो मां-बाप का नाम किया रोशन

हाजीपुर/ वैशाली सीबीएसई मैट्रिक और इंटरमीडिएट की जहां शहर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी पिछे नहीं रहे। परीक्षा में गांव के बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है, कि मेहनत के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता हैं।

 

वैशाली प्रखंड के मदरना ग्राम निवासी सुहाना पटेल जो मदरना की पूर्व सरपंच रीमा पटेल एवं होम्योपैथिक चिकित्सक सह पत्रकार डॉ. नरोत्तम कुमार की पुत्री तथा पूर्व शिक्षक रामपत महतो की पौत्री है, ने 500 में 411 अंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं गांव का नाम रौशन किया है. सुहाना पटेल जो की संत स्टीफेंस स्कूल दलसिंह सराय समस्तीपुर की छात्रा है, को गणित में 76 साइंस में 65 अंग्रेजी में 89 हिंदी में 95 एवं सोशल साइंस में 86 अंक प्राप्त हुआ है।

 

 

जबकि अतिरिक्त विषय आई.टी. में 76 अंक प्राप्त किये हैं। जिसने तीन सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किया है। सुहाना ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। इस सफलता पर स्थानीय मुखिया सुनील कुमार साह, सरपंच अरुण ठाकुर, पूर्व उपसरपंच शैलेन्द्र कुमार आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। वहीं दूसरी ओर अंबेडकर कॉलोनी निवासी पान दुकानदार दिपक कुमार की पुत्री अंतरा कुमारी ने सीबीएसई दसवीं परीक्षा में 92.8% अंक से सफल होकर माता-पिता को गौरवांवित की।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!