Tuesday, May 13, 2025
Patna

सड़क हादसे में दंपती समेत 2 बच्चों की मौत:बाइक से पत्नी, बेटे-बेटी के साथ ससुराल जा रहे थे

पटना.रोहतास में मंगलवार की शाम सड़क हादसे में दंपती समेत 2 बच्चों की मौत हो गई। चारों मृतक एक ही बाइक पर सवार होकर घूमने जा रहे थे। इसी दौरान 80 की स्पीड में बेकाबू बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।

 

 

हादसे में पति-पत्नी और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल था। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद तीनों शव बाइक से फेंका कर अगल-बगल सड़क पर गिर गई। वहीं, बेटा बाइक के नीचे दब गया था।

 

घटना जिले के काराकाट-इटवां बाल के पास NH-120 पर की है। मृतकों की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी रमेश शाह(36), पत्नी कंचन देवी(32), बेटी अराधना कुमारी(7) और बेटे आर्यन कुमार(3) के रूप में हुई है।

 

 

परिवार को लेकर ससुराल जा रहा था बाइक सवार

 

मंगलवार की शाम रमेश शाह अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ ससुराल घूमने जा रहे थे। NH-120 पर रमेश 50 की स्पीड से बाइक चल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद पति-पत्नी और बेटी की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। वहीं, बेटा गंभीर रूप से घायल था। बगल से गुजर रहे राह चलते लोगों ने बच्चे को बाइक के नीचे से निकाला। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर किया गया था। लेकिन उसकी आधे घंटे बाद ही मौत हो गई।

 

हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

 

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने NH-120 को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!