संपूर्ण क्रांति और जनशताब्दी समेत 15 ट्रेनों में लगेंगे कैमरे,चलती ट्रेनों में हो रही घटनाओं पर लगेगा अंकुश
पटना.एक्सप्रेस ट्रेनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। पटना से खुलने वाली संपूर्ण क्रांति, अर्चना एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पुणे एक्सप्रेस, साउथ बिहार सहित 15 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी में रेलवे जुट चुका है। एक कोच में छह कैमरे लगेंगे, जिससे चलती ट्रेनों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
साथ ही डिविजन में बैठे अधिकारी सुरक्षा और साफ-सफाई की निगरानी कर सकेंगे। कोच में गंदगी दिखी तो एजेंसी पर कार्रवाई होगी। अभी रेलवे स्टेशनों पर कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन ट्रेनों में वारदात को अंजाम देकर अपराधी बीच रास्ते ही उतर जाते हैं, जिसके चलते वारदातें अनसुलझी रह जाती हैं। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। जो कैमरे लगाए जाएंगे, वे हाई क्वालिटी के होंगे। दिन और रात में स्पष्ट रिकार्डिंग कर सकेंगे। कैमरे कोच के साथ ही गार्ड और लोको पायलट के केबिन में भी लगेंगे, जिससे रेल पटरियों की निगरानी भी रहेगी।