शहर के युवा बॉक्सर यशु दास ने जीता कांस्य पदक, दिया बधाई
पटना जमशेदपुर. दिल्ली में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की ओर से आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जमशेदपुर के युवा बॉक्सर यशु दास ने कांस्य पदक हासिल किया. बालक अंडर-19 आयु वर्ग के 56-60 किलो भार वर्ग में यशु ने यह पदक हासिल किया.
सेमीफाइनल मुकाबले में यशु को हरियाणा के बॉक्सर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस प्रतियोगिता में पूरे देश के अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के बॉक्सरों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया.