समस्तीपुर:शहीद संजीत स्मृति क्लब ने बिहार पुलिस में चयनित सदस्यों को किया सम्मानित
समस्तीपुर:विभूतिपुर | प्रखंड के सिंघिया घाट स्थित निःशुल्क शिक्षण संस्थान शहीद संजीत स्मृति क्लब, सिंघियाघाट के तत्वाधान में रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में हाल ही में घोषित बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अंतिम परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले क्लब के सदस्यों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वाति कुमारी,निशा भारती, जूही कुमारी, शांति कुमारी, चांदनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, जूही कुमारी, अन्नू कुमारी, चंदन कुमार, संदीप कुमार, छोटू कुमार, जितेन्द्र कुमार, सिंटू कुमार, शिवराम नारायण, मीनाक्षी कुमारी, और खुशबू कुमारी शामिल रहीं, जिन्हें उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक विशेष सम्मान चरणजीत शर्मा को भी प्रदान किया गया।