समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर युवती को छोड़ भागा युवक:मुंह से आ रहा था झाग,मौत
समस्तीपुर सदर अस्पताल गेट पर रविवार देर शाम उसे समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक बाइक सवार युवक एक युवती को अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। युवती बेहोशी की स्थिति में थी। बाद में अस्पताल कर्मियों ने युवती को सड़क से उठाकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती कहां की रहने वाली थी। इसके बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि उसके पास 2 मोबाइल फोन भी मिला है। जिस मोबाइल से दो-तीन जगह पर सुरक्षा गार्ड ने फोन किया, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस को जानकारी दे दी गई है
अस्पताल के कर्मियों कहना है अस्पताल के सुरक्षा गार्ड जब तक कुछ समझ पाए युवक वहां से फरार हो चुका था। युवती के मुंह से झाग आ रहा था। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती किया।
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने भी उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ऑन ड्यूटी डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि जहरीली पदार्थ खाने से युवती की मौत हुई है। जब उसे सदर अस्पताल में छोड़कर युवक फरार हुआ था। मामले की जानकारी नगर पुलिस को दे दी गई है।