समस्तीपुर में सड़क किनारे मिला ड्राइवर का शव: पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
समस्तीपुर के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में ई-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई। सड़क किनारे शव मिला है। मौके से जहर का डिब्बा भी मिला है।पत्नी ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान दुबेपुर निवासी शशिकांत मंडल(35) के तौर पर हुई है। घर में कमाने वाला इकलौता था।
पड़ोसी ने फोन करके बुलाया था
पत्नी रूबी देवी ने बताया कि पड़ोसी से 1 कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार देर रात पड़ोसी संदीप कुमार ने फोन करके बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटे। रविवार सुबह घर से 1 किलोमीटर दूर शव मिला।
हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश
वहीं, ग्रामीण नीतीश कुमार ने करंट लगाकर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा, ‘डेड बॉडी की कंडीशन देखकर लग रहा है कि बिजली का झटका देकर मारा गया है। फिर आत्महत्या का रंग देने के लिए पास में जहर का डिब्बा रख दिया। सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद भी दोपहर को पहुंची थी।’
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।