पटना सिटी में बच्चा चोर गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार:ट्रेन से भागने की फिराक में थे,2.60 लाख बरामद
पटना सिटी पुलिस ने नवजात बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पटना साहिब स्टेशन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्चे को लेकर ट्रेन से फरार होने की फिराक में थे।
पूनम देवी ने मालसलामी थाने में अपने नवजात बच्चे की चोरी की शिकायत 7 मई को दर्ज कराई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए अनीता देवी, रेणु कुमारी और विजय कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
सक्रिय है बड़ा गिरोह
पटना सिटी के एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद रेणु कुमारी के मीठापुर स्थित घर से 2 लाख रुपए भी बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि पटना और आसपास के इलाकों में बच्चों की खरीद-फरोख्त का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है।
यह गिरोह अस्पतालों के आसपास रहकर नवजात बच्चों को चोरी या अपहरण कर मोटी रकम लेकर बेच देता है। इससे पहले भी पुलिस ने फुलवारी शरीफ में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में एक नर्स को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में कंकड़बाग की एक नर्स शोभा देवी एवं शशि जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक चोरी गिरोह के भी 4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पटना सिटी इलाके में एक अन्य मामले में पुलिस ने शनिवार को एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्टेशन रोड किला घर के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर छह बाइक बरामद की है। चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।