पटना में रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार:ऑटो छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए मांगे
विशेष निगरानी इकाई ने शुक्रवार को पटना में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। निगरानी टीम ने दीदारगंज थाने में तैनात एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अभिनंदन को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी विशेष निगरानी इकाई द्वारा फतुहा निवासी रोहित कुमार पीतांबर की शिकायत पर की गई, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी पकड़ी गई ऑटो रिक्शा को छोड़ने के एवज में एएसआई अभिनंदन 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।
ऑटो छुड़ाने के लिए मांगे थे पैसे
शिकायतकर्ता रोहित कुमार पीतांबर ने निगरानी इकाई को बताया कि दीदारगंज थाना पुलिस ने एक जांच के दौरान उनका ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया था। जब उन्होंने इसे छुड़ाने का प्रयास किया, तो एएसआई अभिनंदन ने 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग की और रिश्वत न देने पर ऑटो रिक्शा छोड़ने से इनकार कर दिया।
थाने के सामने अपने निजी आवास पर ले रहे थे पैसे
रोहित कुमार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, एसवीयू ने डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया। योजना के तहत, शिकायतकर्ता रोहित कुमार को 10,000 रुपए की राशि के साथ एएसआई अभिनंदन के पास भेजा गया। शुक्रवार को जब आरोपित एएसआई अभिनंदन दीदारगंज थाने के ठीक सामने स्थित अपने निजी आवास पर रिश्वत की रकम ले रहे थे, तभी विशेष निगरानी इकाई की टीम ने उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद एएसआई अभिनंदन को विशेष निगरानी इकाई कार्यालय ले जाया गया, जहाँ उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें विशेष निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।फतुहा के एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने विजिलेंस दस्ते की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एएसआई अभिनंदन को उनके निजी आवास से गिरफ्तार किया गया है।