Saturday, May 10, 2025
Begusarai

बेगूसराय स्टेशन पर भागलपुर, सहरसा के 3 बच्चों को आरपीएफ ने बचाया

बेगूसराय।आरपीएफ बेगूसराय ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत तीन अलग-अलग मामलों में लापता बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

 

पहला मामला 8 मई शाम करीब 5 बजे का प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक बच्चा अकेला घूमता मिला। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान उसे थाना लेकर पहुंचे। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम किशन कुमार, उम्र 13 साल बताया। पिता का नाम मुकेश मुखिया और मां का नाम सोनी देवी बताया। वह सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के नापतोलिया, वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है। मां का मोबाइल नंबर 9102732104 बताया। बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने दवा देकर छुट्टी दी। इसके बाद बच्चा फिर थाना लाया गया। सूचना मिलने पर उसकी मां आरपीएफ थाना पहुंचीं। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बेगूसराय की चेयरपर्सन की अनुमति से बच्चे को मां को सौंपा गया।

 

दूसरा मामला 9 मई रात 12:18 बजे का है। गाड़ी संख्या 63301 (किर से बछवाड़ा मेमू) से एक 11 साल का बच्चा बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर अकेले उतरा। पूछताछ में उसने बताया कि मां ने डांटा था, इसलिए घर से भाग आया। नाम मुकेश कुमार, पिता मिथिलेश पंडित, मां नंदिनी देवी बताया। वह भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है। मां का मोबाइल नंबर 7079692468 बताया। सूचना पर सुबह मां नंदिनी देवी रिश्तेदारों के साथ थाना पहुंचीं। जांच और सत्यापन के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष के निर्देश पर बच्चे को मां को सौंपा गया।

 

तीसरा मामला 9 मई की दोपहर 1:05 बजे का है। गाड़ी संख्या 19616 से एक 16 वर्षीय बच्चा राकीपुर इस्लाम यात्रा कर रहा था। उसके पिता पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे, लेकिन ट्रेन खुल गई और वह चढ़ नहीं पाए।

Pargati Rani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!