CSP संचालक से मारपीट कर एक लाख रुपए लूटे:समस्तीपुर में पत्नी-भाई को भी बदमाशों ने पीटा
समस्तीपुर के चकमहेसी थाना क्षेत्र के सलाह गांव में शुक्रवार शाम बदमाशों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट कर एक लाख लूट लिया। इस दौरान सीएसपी संचालक संजीव कुमार रजनीश के अलावा उनकी पत्नी, भाई , भवज के अलावा बीच बचाव करने पहुंचे ग्रामीण के साथ भी मारपीट की गई।सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में सीएसपी संचालक संजीव के अलावा उनकी पत्नी कुमारी रंजीता, भाई बालमुकुंद भवज, चंचला पांडे और ग्रामीण रंजन कुमार पांडे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही चकमहेसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक संजीव कुमार ने बताया कि वह दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सीएसपी अपने घर पर ही चलाते हैं। शाम में 4-5 की संख्या में बदमाश उनके सीएसपी पर पहुंचे। मारपीट कर हथियार के बल पर काउंटर से एक लाख रुपए लूट लिया।
घायलों को लेकर पहुंचे अस्पताल
प्रतिरोध करने पर उनके अलावा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। संजीव ने आरोप लगाया है कि बदमाशों में से दो को पहचानते हैं, एक गांव का ही राजीव है। जबकि दूसरा हेमंत है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, तो मौके पर 112 नंबर की टीम पहुंची और पहले उपचार करने की बात कही । सभी लोगों को लेकर वे सदर अस्पताल पहुंचे हैं।
सदर डीएसपी तो विजय महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर चकमहेसी थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है मारपीट की बात सामने आ रही है। लूटपाट किए जाने की जांच की जा रही है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी