दलसिंहसराय के खैरवन काली मंदिर के पास साईकिल सवार मजदूर को कार ने मारा टक्कर,हुई मौत
दलसिंहसराय के खैरवन मंसूरचक रोड काली मंदिर के पास शुक्रवार को साईकिल से जा रहे एक मजदूर को मारुती कार ने टक्कर मार दिया.जिससे साईकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी होगया. वही बेगूसराय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भटगामा वार्ड 27 निवासी स्व. चलित्रर पासवान के पुत्र झपसी पासवान (58) के रूप में हुई है.स्वजनों ने बताया कि झपसी पासवान आरा मिल पर किसी काम से साईकिल से जा रहा था. तभी सामने से आरही मारुती कार ने उसे धक्का मार दिया.
जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.ग्रामीणों कि मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहाँ प्राथमिकी इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. वही बेगूसराय में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था.थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.आवेदन मिलने पर आगे कि करवाई कि जाएगी.