Friday, May 9, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

बरौनी के रास्ते चलेगी सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन:नई दिल्ली-भागलपुर के लिए भी ट्रेन

बेगूसराय.गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा किया गया है। इसके साथ ही 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

ट्रेन नंबर-04618 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 12 मई से 8 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04617 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं गुरूवार को सहरसा से 04.40 बजे खुलकर 08.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर-04068 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 11 मई से 9 जुलाई तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 07.30 बजे पटना एवं 10.40 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 भागलपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04067 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.25 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार-

ट्रेन नंबर-05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर-05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर-04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन 17 मई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए अब 20 मई से 8 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर-04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल का वर्तमान में इस स्पेशल का परिचालन 18 मई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए अब 21 मई से 9 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर-04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल का वर्तमान में परिचालन 29 मई तक प्रत्येक गुरूवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए अब 5 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार चलायी जाएगी।
ट्रेन नंबर-04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल का वर्तमान में परिचालन 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए अब 6 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार चलायी जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!