Friday, May 9, 2025
Patna

“गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का नेतृत्व करने वाली श्रुति सिंह सम्मानित

शेखपुरा।बरबीघा के एसकेआर कॉलेज सभागार में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित परेड में बिहार का नेतृत्व करने वाली एनसीसी कैडेट श्रुति सिंह को सम्मानित किया गया। श्रुति सिंह ने 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकियों को नेतृत्व कर जिले का नाम रोशन किया था। श्रुति सिंह घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोरमा गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राज मनोहर कुमार ने श्रुति को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्रुति ने परेड की तैयारी और अनुभव साझा करते हुए कहा कि दिल्ली की परेड में भाग लेना उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिनके साथ समय बिताना काफी गौरवान्वित पल रहा। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी देश सेवा की भावना को प्रबल करता है और छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और समर्पण की भावना विकसित करता है।

वही डॉ. वीरेन्द्र पांडे ने श्रुति की मेहनत को सराहते हुए अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी लेफ्टिनेंट विद्याप्रकाश मौर्य ने किया। इसके साथ ही युवा संसद को संबोधित करने वाली दो एनसीसी कैंडिड रूबी कुमारी तथा शबनम कुमारी को भी सम्मानित किया गया। मौके पर प्रोफेसर अशोक कुमार, नवल किशोर, सुजाता कुमारी आदि थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!