“नदी में डूबा 14 साल का छात्र:सहरसा में दोस्तों संग नहाने गया था दीपांशु,कोहराम
सहरसा से गुजरने वाली कोसी नदी में गुरुवार को नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान घोघसम गांव वार्ड संख्या 3 निवासी पप्पू यादव के 14 वर्षीय बेटे दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। वह आठवीं कक्षा का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
दोपहर हुआ हादसा, रात में शव बरामद
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब दीपांशु स्कूल से लौटकर अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित घोघसम घाट पर नहाने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया और ग्रामीणों को बुलाया।
गांववालों ने भी अपनी तरफ से बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसकी सूचना भी फौरन पुलिस को दी गई।
करीब 7 घंटे तक चला तलाशी अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब 7 घंटे तक ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला जा सका।
मृतक के पिता पप्पू यादव ने बताया कि दीपांशु स्कूल से लौटने के बाद स्नान करने घाट गया था। दीपांशु अच्छे स्वभाव का और पढ़ाई में रुचि रखने वाला बच्चा था। बेटे की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
कनरिया थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।