Friday, May 9, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

“मौसम अपडेट:बिहार में फिर लौटी भीषण गर्मी! तापमान 40°C के पार,कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

“मौसम अपडेट:Bihar Weather Today: आंधी और बारिश से मिली राहत के बाद बिहार एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी की चपेट में आ गया है. प्रदेश का अधिकतम तापमान गुरुवार को 10 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. गया में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.2°C दर्ज किया गया, जबकि डेहरी पहले ही 28 अप्रैल को 40°C के आंकड़े को छू चुका था.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में गर्मी और ज्यादा तीखी होगी. अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व जिलों में गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा.

रविवार से शुरू हो सकती है हीटवेव की मार
मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जैसे जिलों में लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी दी है. वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में भी गर्म हवाएं और उमस लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं.

पटना में भी चढ़ा पारा, गर्मी से बेहाल हुए लोग
राजधानी पटना में गुरुवार को सूरज के तीखे तेवरों ने लोगों को जमकर झुलसाया. अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई और यह 38.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8°C रहा. आर्द्रता 37% रही, जिससे लोगों को वास्तविक तापमान से अधिक गर्मी का अहसास हुआ. हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई, लेकिन वह गर्म हवाओं का ही रूप थी, जिससे राहत नहीं मिल सकी.

हल्की बारिश के बावजूद तापमान में तेजी
गुरुवार को राज्य के 10 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन इससे तापमान पर खास असर नहीं पड़ा. उल्टे अधिकतम तापमान में 5.8 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई. बांका, जहां तापमान 22.7°C दर्ज हुआ, प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि दोपहर 12 से 3 बजे के बीच अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. धूप में निकलते समय सिर को ढकें और पानी की पर्याप्त मात्रा लेते रहें.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!