“बिहार में छात्रा को अगवा कर ले जाते साधु की लोगों ने की पिटाई
बिहार:शेखपुरा.सदर थाना क्षेत्र के पचना गांव से 7 साल की मासूम को अगवा कर ले जा रहे एक साधु को लोगों ने पकड़नें के बाद जमकर धुनाई कर दी और बाद में सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए साधु की पहचान दरभंगा जिला के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत जफरा गांव निवासी 32 वर्षीय राजीव कुमार उर्फ लालदेव बाबा के रूप में हुई। अगवा की गई छात्रा पचना गांव के कर्जन राम उर्फ कार्यानंद राम की पुत्री प्रिया कुमारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली।
तभी रास्ते में यह साधु मिल गया और छात्रा को कुछ खिलाकर अपने साथ पैदल ले जाने लगा। जबकि छात्रा प्रतिदिन स्कूल बस से पढ़ने के लिए गिरहिंडा के एक प्राइवेट स्कूल में आती थी। जमुआरा पेट्रोल पंप के समीप साधु के साथ स्कूल ड्रेस में छात्रा को जाते देखकर मदारी गांव के एक युवक ने पूछताछ शुरु कर दी। इसी बीच छात्रा ने बताया कि साधु मुझे लेकर जा रहा है।
इसके बाद युवक ने शोर मचा दिया और पचना गांव में खबर कर दी। बाद में पहुंचे ग्रामीणों ने साधु की पहले तो जमकर धुनाई की और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। वही सदर थाना पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता के द्वारा किसी तरह की अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की है।