घटहो के श्याम ने मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने पकड़ा..कहा- यूट्यूबर ने की थी मारपीट
समस्तीपुर के घटहो थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम मुरारी झा बुधवार को आत्मदाह करने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगाने का प्रयास कर ही रहे थे कि तैनात पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। श्याम मुरारी झा को नगर पुलिस अपने साथ ले गई।
पीड़ित श्याम मुरारी ने बताया कि कुछ दिन पहले घटहो थाना क्षेत्र के ही एक यूट्यूबर रमन राही ने उनके साथ मारपीट की थी। यहां तक कि उनकी मां के साथ भी मारपीट की घटना हुई थी।इस घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के यहां भी आवेदन दिया गया।
कार्रवाई नहीं होने से थे नाराज
कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे। वह अकेले ही कलेक्ट्रेट में मुंह बंद कर पहुंचे थे। कलेक्ट्रेट गेट पर उन्होंने जैसे ही प्रवेश किया, पुलिस ने उन्हें पहचान लिया । हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर मिट्टी तेल भी छिड़क लिया था, लेकिन तब तक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने पकड़ा है।
श्याम मुरारी झा के दरवाजे पर एक मंदिर है, उसे मंदिर में रमन रही ने नशे की हालत में पाठ करने का आरोप लगाया गया था। मारपीट की गई, पारिवारिक सदस्यों के साथ भी गलत व्यवहार किया गया। हालांकि इस दौरान रमन रही ने भी उन पर चाकू से वार किए जाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन श्याम मुरारी झा का कहना है कि वह आरोप गलत है।
एसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि इस मामले में आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की गई है। पूरे मामले को देखा जा रहा है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
