Thursday, May 8, 2025
Patna

“फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवाओं से ठगी:दो आरोपी गिरफ्तार,नौकरी दिलाने के नाम..

बेतिया पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवाओं से ठगी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अखिलेश कुमार और आदर्श कुमार नामक दो आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी बानुछापर थाना क्षेत्र के संत कबीर रोड के निवासी हैं।

सोशल मीडिया से हुई शुरुआत

सदर एसडीपीओ-वन विवेक दीप ने बताया कि बानुछापर थाना प्रभारी मनोज कुमार को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें दो युवक पुलिस वर्दी में नजर आ रहे थे और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी ने तत्काल महल चौकीदार से वीडियो की पुष्टि करवाई।

घर से वर्दी में गिरफ्तार, फर्जी संगठन का किया दावा

छापेमारी कर जब अखिलेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तो वह पुलिस वर्दी पहने मिला। पूछताछ में उसने खुद को अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन का सदस्य बताया, लेकिन वह कोई वैध पहचान पत्र नहीं दिखा सका। पूछने पर उसने और उसके साथी आदर्श कुमार ने ठगी की बात स्वीकार की।

आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बानुछापर थाना कांड संख्या 54/25 के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 204, 205, 319(2), 318(4), 111 और 308(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपनारायण प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और मुफस्सिल थाना का रिजर्व गार्ड शामिल थे।

पुलिस ने युवाओं को किया सतर्क

पुलिस ने आम जनता और खासकर नौकरी के इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!