“नाबालिग को भगा ले गया दो बच्चों का पिता:लड़की बोली- मैं खुश, मुझे न खोजें
मुजफ्फरपुर के एक गांव की रहने वाली नाबालिग जूही (काल्पनिक नाम) एक शादी में गई थी। इसी दौरान वो गायब हो गई। लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की FIR दर्ज कराई है। पुलिस लड़की के बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है। मामल जिले के जज़ुआर थाना क्षेत्र का है। उधर, नाबालिग लड़की ने एक वीडियो जारी कर रहा है कि मैं जहां भी हूं, खुश हूं, मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक, जूही 23 अप्रैल को रात 9 बजे बारात देखने गई थी। जिस दौरान एक युवक लड़की को बाइक पर बैठा कर ले गया। उसके बाद ऊसरा टोला के रहने वाले मोहम्मद एहसान के बेटे मोहम्मद नजीबुल को सौंप दिया। इसकी जानकारी होने के बाद पीड़ित पिता ने थाना में बेटी के अपहरण को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में पिता का कहना है कि आरोपियों की ओर से धमकी दी गई है कि अगर केस करोगे तो घर में घुस कर गोली मार देंगे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस लड़की के बरामदगी और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
आरोपी पहले हो चुकी है शादी
मोहम्मद नजीबुल 5 साल पहले भी गांव की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था। ग्रामीणों के दबाव के कारण लड़की को वापस घर भेज दिया गया था। हालांकि, लड़की और नजीबुल एक ही समुदाय के थे, जिस कारण दोनों की शादी करवा दी गई थी। दोनों को दो बेटे भी हैं।
नाबालिग लड़की के पिता का कहना है कि हमलोग मजदूर हैं। प्रतिदिन काम कर खाते हैं। हमारे पास ज्यादा संपत्ति नहीं है। 23 अप्रैल की रात नाबालिग बेटी बारात देखने गई थी। जिस दौरान राम पंडित नाम का युवक मेरी बेटी को बाइक पर बैठा कर ले गया और मोहम्मद नजीबुल को सौंप दिया। मेरी बेटी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो अपनी मर्जी से जाने और शादी की बात कह रही है, लेकिन ये वीडियो दबाव के कारण वायरल किया गया है।
‘वो उसे बेच देगा, मार देगा, काटकर फेंक देगा’
लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी नाबालिग है। उसको सही गलत की समझ नहीं है। प्रशासन से आग्रह करते हैं कि मेरी बेटी को बरामद किया जाए। ताकि उसकी शादी अपनी जाती में करवा सकें। मेरी बेटी की उम्र 15 साल है। मुझे आशंका है कि आरोपी या तो मेरी बेटी को बेच देगा, या मारकर, काटकर उसे फेंक देगा।
ग्रामीण एसपी बोले- कानून के मुताबिक काम करेंगे
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जजुआर का एक मामला आया है। जिसमें लड़की नाबालिग है। उसको सही गलत का समझ नहीं है। इसमें लड़की का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो हमारे संज्ञान में है। लेकिन हमलोग कानून के हिसाब से कार्य करेंगे। हमलोग लड़की को बरामद कर कोर्ट में पेश करेंगे। कोर्ट के आदेशानुसार ही आगे का कार्रवाई करेंगे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
