Friday, May 9, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

दलसिंहसराय:कॉलेज में हीट वेव्स और स्वास्थ्य प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय आरबी कॉलेज में भूगोल विभाग द्वारा “जलवायु परिवर्तन के तहत हीट वेव्स के स्वास्थ्य प्रभावों का मूल्यांकन: जोखिम, अनुकूलन प्रतिक्रियाएँ और लचीलापन रणनीतियाँ” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.सम्मेलन जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों, विशेषकर हीट वेव्स से उत्पन्न स्वास्थ्य संकटों पर केंद्रित था. उद्घाटन प्रो. संजय झा के निर्देशन में एंव भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरीश समरिया ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया.

सम्मेलन में देश भर के भूगोलवेत्ता, पर्यावरणविद् और आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों ने भाग लिया और हीट वेव्स के बढ़ते जोखिम, उनके स्वास्थ्य प्रभाव, और अनुकूलन रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए.प्रो.संजय झा ने अध्यक्षीय भाषण में भारतीय परंपरा और आधुनिक जलवायु विज्ञान के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया.उन्होंने कहा कि हीट वेव्स का संकट केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि जीवनशैली और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी जुड़ा है.हमारे प्राचीन ग्रंथों में ग्रीष्म ऋतु से जुड़ी जीवनशैली और जल संरक्षण के महत्वपूर्ण सूत्र मिलते हैं,जिन्हें आज पुनः अपनाने की जरूरत है.सम्मेलन में अनुष्का श्रीवास्तव, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने कहा कि हीट वेव्स एक उभरती स्वास्थ्य आपदा बन चुकी हैं.

जिनसे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब,वृद्ध और श्रमिक वर्ग होते हैं.विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शोधपत्रों में हीट वेव्स के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं, सामाजिक असमानताओं,जल प्रबंधन, हरित शहरी नियोजन और नीति निर्माण जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए गए.
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. जवाहर लाल ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि बिहार जैसे राज्य के लिए यह विषय अत्यंत प्रासंगिक है,जहाँ हर वर्ष गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.उन्होंने सम्मेलन को जलवायु अनुकूल नीतियों की दिशा में मील का पत्थर बताया.डॉ हरीश समरिया ने पीपीटी के माध्यम से हीट वेव्स के कारण, प्रभाव और उसके अनुकूल व्यवहार को गहराई से समझाया.सम्मेलन में प्राध्यापक डॉ.धीरज पांडे, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ मुकेश कुमार झा, डॉ कुतुबुद्दीन, डा पुर्निमा पोद्दार, डॉ निवा कुमारी सिह,सोनम बाला,उदय शंकर विद्यार्थी एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!