बहन की डोली से पहले 3 भाइयों की उठेगी अर्थी: शादी के लिए दही लेने निकले भाइयों को ट्रक ने कुचला
वैशाली में बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की अर्थी उठ गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बहन की शादी भी रोक दी गई है। तीनों भाई रविवार रात एक बाइक से शादी के भोज के लिए दही लेने निकले थे।
हाजीपुर-महनार मेन रोड पर तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17), राजीव कुमार (15) और रंजन कुमार (16) के रूप में हुई है। तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे।दरअसल, सोनू की बहन की आज यानी सोमवार को शादी होनी थी। रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी। भोज की तैयारी के लिए तीनों भाई बाइक से दही लेने बाजार जा रहे थे। तभी चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ये हादसा हुआ।
पिता बोले- मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया
हादसे के बाद से पिता की तबीयत बिगड़ गई है। दो भाईयों में सोनू बड़ा था। बेटे को याद करते हुए पिता महेश भगत ने कहा कि ‘मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया। जो मेरी छांव बनता वो पेड़ ही भागवान ने छीन लिया।’
दादी बोली- खुशियां उजड़ गईं
हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जबकि अस्पताल जाते समय रास्ते में तीसरे युवक ने दम तोड़ दिया।मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
शादी वाले घर में मची चीख पुकार
घर में शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आज बारात आने वाली थी। मटकोर होने के बाद भोज के लिए सारे पकवान तैयार हो गए थे। लेकिन दही नहीं रहने के कारण सोनू अपने दो चचेरे भाइयों के साथ दही लेने चकौसन बाजार गया था। हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशियां होनी थीं, वहां अब चीख-पुकार गूंज रही है।
चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया- ‘तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है। फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान कर रहे हैं, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
सोमवार सुबह परिजनों ने तीनों के शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार मेन रोड जाम कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
