“कबड्डी में बिहार के लड़कों ने दिखाया दम:गोवा को 88-14 से हराया,वॉलीबॉल में झारखंड से हारा
पटना.खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के साथ बिहार ने खेल के मैदान में अपने खेल कौशल का परचम लहराया है। आज कबड्डी के बालक वर्ग में बिहार ने गोवा को एकतरफा मुकाबले में 88-14 अंकों से हरा दिया।
वहीं, बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने कांटे के मुकाबले में तमिलनाडु को 28-26 से हराया। यह मैच राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था।
वॉलीबॉल में झारखंड से हार गया बिहार
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल के मुकाबलों में बॉयज ग्रुप-ए में जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को हराया। जबकि लड़कियों के मैच में बिहार की टीम को झारखंड से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में बिहार ने बेहद रोमांचक तरीके से पहले सेट में झारखंड को 23-20 से हराया। लेकिन, बाकी के दो सेट में हार कर यह मैच 3-2 से हार गई। अन्य गर्ल्स मैचों में, पश्चिम बंगाल ने बिहार को 3-0 (25-9, 25-7, 25-9) और तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (25-13, 25-11, 25-7) से हराया।
जूडो में दिल्ली को दो स्वर्ण पदक
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को जूडो में पदकों का खाता खुला। पटना के ज्ञान भवन में हुए जूडो के मुकाबले में लद्दाख में जन्मी और एनसीओई गांधीनगर में प्रशिक्षित जुडोका स्तानजिन डीचान (63 किग्रा वर्ग) और गार्गी टोकस (40 किग्रा वर्ग) ने दिल्ली के लिए स्वर्ण पदक जीती। स्तानजिन और गार्गी के अलावा चंडीगढ़ के संयम चौधरी (50 किग्रा) और राजस्थान के अश्विन भारद्वाज (81 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं।
कर्नाटक के तैराकों ने जीता 4 गोल्ड मेडल
इसी तरह, गया में अदिति सतीश हेगड़े ने स्विमिंग में लड़कियों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीत कर पिछली बार की चैंपियन महाराष्ट्र के अभियान की विजयी शुरुआत की। वहीं तैराकी का पावर हाउस माने जाने वाले कर्नाटक ने अपेक्षित प्रदर्शन करते हुए गया के बिपार्ड स्विमिंग पूल में आयोजित प्रतियोगिता में 7 में से 4 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर जगह बना ली.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
