Tuesday, May 6, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:सरकारी गोदाम से स्कॉर्पियो गाड़ी में अनाज के बोरी रखने का वीडियो वायरल

दलसिंहसराय,शहरी क्षेत्र में स्थित बाजार समिति सरकारी गोदाम से स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ लेबर के द्वारा अनाज के बोरी रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इतना ही नही गोदाम वाले रास्ते में बीच सड़को पर एक टाटा 407 में रखे बोरा निकालकर गाड़ी के पीछे लोड करते दिख रहे है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है की किस तरह से सरकारी गोदाम से अनाज का हेर फेर का खेल हो रहा है.

गोदाम के अधिकारी और कर्मियों के मिलीभगत से गरीबों के अनाज की कालाबाजारी हो रही हैं.यह सामग्री राशन दुकान पहुंचने की बजाए किसी के घर या निजी दुकानों पर बिकने पहुंच रही है.पूर्व में भी दलसिंहसराय के गोदाम पर कई बार धांधली की सूचना पर एसडीओ के द्वारा निरीक्षण किया गया है.सूत्रों की माने तो आये दिन यहाँ इस तरह के काम होता रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगता.इस सम्बन्ध में प्रखण्ड प्रमुख संजीव कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी को इस वीडियो के सम्बन्ध में आवेदन देते हुए कार्यवाही करने की माँग की गई है.

 

उनके द्वारा बताया गया की क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मेरे द्वारा पाया गया कि बाजार समिति स्थित एस०एफ०सी० गोदाम के मुख्य सड़क पर एक ट्रक से खाद्यान्न का बोड़ा एक स्कॉर्पियों पर लादा जा रहा था. मेरे वहाँ पर पहुंचते ही स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियों पर लदा खाद्यान्न लेकर भाग गया. मेरे द्वारा ट्रक को पकड़कर उसके चालक से पूछ-ताछ की गई तो चालक के द्वारा अपना नाम दिनेश बताया.चालक ने बताया कि यह खाद्यान्न धटहो के डीलर राकेश कुमार का है.उक्त अनाज को स्कॉर्पियों पर लादे जाने के संबंध में बताया गया कि स्कॉर्पियों केवटा के एक डीलर का है,

एवं सहायक गोदाम प्रबंधक के आदेशानुसार डीलर राकेश कुमार के खाधान्न से चार बोड़ा स्कॉर्पियों पर लादा गया है.चालक के द्वारा एस०एफ०सी० गोदाम से निर्गत डिलेवरी रसीद संख्या 1881 दिनांक 30.04.2025 दिखाया गया जिसपर लादे गये खाद्यान्न का बोड़ा का संख्या अंकित नहीं था एवं कुल खाद्यान्न 70.45 क्वी० दर्ज था.सूचना प्राप्त होने पर आपूर्ति पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँचे उनके समक्ष ट्रक पर लदे खाद्यान्न का वजन कराने पर खाद्यान्न 82 कि०ग्रा० कम पाया गया. इस सदर्भ में पदाधिकारी द्वारा बाद में कम खाद्यान्न क्षतिपूर्ति किये जाने के संबंध में कहा गया.चालक ने बताया कि सामान लोड होने के बाद ट्रक का तौल कराया जाता है उनके द्वारा धर्म काटों का रसीद में खाद्यान्न लोडिंग के पश्चात बजन 9900 कि०ग्रा० दर्ज है.खाद्यान्न गवन किये जाने की बात सामने आई है.

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!