“स्पेशल एक्सप्रेस:बेगूसराय स्टेशन से अब सीधे अहमदाबाद तक ट्रेन, देखे लिस्ट
“स्पेशल एक्सप्रेस:बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में छह दिन स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। ट्रेन नंबर 19483/84 को स्पेशल एक्सप्रेस घोषित किया गया है। इसके साथ ही बरौनी-सहरसा ट्रेन नंबर 05221/22 अब बेगूसराय और खगड़िया होकर सहरसा तक चलाई जा रही है। इस बदलाव से बेगूसराय स्टेशन से ही यात्री सीधे उधना, सूरत, बड़ोदरा होते हुए अहमदाबाद तक यात्रा कर पा रहे हैं।
खासकर सूरत में कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। अब वे बेगूसराय स्टेशन से ही यात्रा शुरू और खत्म कर सकते हैं। फिलहाल इस ट्रेन में आरक्षित टिकट की सुविधा बरौनी जंक्शन से ही मिल रही है।
लेकिन यात्री जनरल टिकट लेकर बरौनी तक जा सकते हैं। सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। अब जरूरत इस बात की है कि ट्रेन को सहरसा से नियमित किया जाए। ऐसा होने पर बेगूसराय से आरक्षित टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
