“मौसम अपडेट:7 जिलों में ऑरेंज, 29 में बारिश का यलो अलर्ट:7 मई के बाद गर्मी बढ़ेगी
“मौसम अपडेट:पटना.दो दिन की गर्मी के बाद आज फिर बिहार के 36 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने किशनगंज समेत 7 जिलों सोमवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 50 से 60 Km/h की रफ्तार से हवा भी चलेगी। इन सभी 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं, पटना समेत बाकी के 29 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। विभाग की ओर से बताया गया है कि राज्य के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज हवा और बारिश की संभावना है।
इधर, रविवार को भागलपुर का तापमान 41 डिग्री पहुंच गया। वहीं, रोहतास और छपरा का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना में दिन का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई के बाद गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस दौरान लू भी चल सकती है।
सुबह तेज धूप के बाद शाम में कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर सबसे गर्म जिला रहा। रविवार को यहां के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री के पार चला गया। वहीं, रोहतास और छपरा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, करीब 9 जिलों का तापमान 39 डिग्री के करीब रहा।
आरा, मुंगेर, बगहा, समस्तीपुर में रविवार को दिन में तेज धूप निकली थी। हालांकि, शाम होते-होते मौसम बदल गया। समस्तीपुर, मुंगेर में तेज बारिश हुई। औरंगाबाद में हल्की बारिश के साथ 30 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है। वहीं, बगहा में आंधी के साथ तेज बारिश हुई।
7 मई से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई के बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। 9 मई से राज्य में तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। खासकर, पश्चिमी बिहार के जिलों में लू चलने की संभावना है। इससे न केवल दिन में, बल्कि रातों में भी गर्मी महसूस की जाएगी।
वेदर एक्सपर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यानी 4 से 7 मई तक राज्य में बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि इसके बाद वातावरण में नमी की कमी के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
