दलसिंहसराय:पड़ोसी के घर पति देख रहा था मैच, पत्नी ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर पूर्वरी पट्टी तरसपुर वार्ड 2 में एक विवाहिता ने फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया. महिला की पहचान तरसपुर निवासी मो. रिजवान की पत्नी इशरत खातून (40) के रूप में हुई है.
मृतक के बेटे ने बताया की उनके पिता रात्रि में परोसी के यहां किर्केट मैच देख रहे थे. ज़ब वह आये और गेट खोलने के लिए आवाज लगाए.
मम्मी नहीं उठी उसके बाद हम उठ कर गेट खोले तो देखे मम्मी दुप्पटा से फांसी लगा रखी थी.वही पुलिस व महिला के परिजनों को इसकी सुचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छान बिन में जुट गई.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
