Saturday, May 3, 2025
Patna

पटना में दिखा बुलडोजर का एक्शन,गंगा किनारे बने अवैध मकान हुए जमींदोज

पटना में गंगा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर बने अवैध भवनों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है. बिहार सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने शनिवार की सुबह से ही अतिक्रम के खिलाफ अपना अभियान शुरु कर दिया है. अब तक दर्जनों अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है.

इस अभियान के दौरान किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हो इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है. इसके साथ ही कई मजिस्ट्रेट भी वहां पर तैनात किए गए हैं. पटना का जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा डालने या विरोध करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गंगा नदी के किनारे वर्षों से अवैध रूप से मकान और बहुमंजिला इमारतें बनाई गई थीं, जिन्हें गिराने का आदेश सरकार को मिली शिकायतों के बाद दिया गया. आज पटना में यह अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

जेपी गंगापथ पर सख्त पर नहीं होगी अनाधिकृत वेंडिंग
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एलसीटी घाट से कलेक्ट्रेट तक जेपी गंगापथ पर अनाधिकृत वेंडिंग (हॉकर) को पूरी तरह से बंद किया जाए. दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और पैदल पथ (चॉकिंग पाथवे) विकसित किया जाएगा. दीघा रोटरी से 100 मीटर के दायरे में ‘नो-वेंडिंग जोन’ होगा. जेपी गंगापथ के उत्तरी छोर से कुर्जी घाट तक 1.2 किलोमीटर लंबा वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में आगंतुकों के लिए बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!