“बेगूसराय में 3 मई को आएंगे दलित नेता चंद्रशेखर रावण:अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
बेगूसराय.भीम आर्मी के प्रमुख, सह-संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (रावण) 3 मई को बेगूसराय आएंगे। वे यहां सुघरन गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी तेज हो गई है।
आज जिला मुख्यालय के अंबेडकर भवन में भीम आर्मी की ओर से प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि नगीना लोकसभा के सांसद चंद्रशेखर आजाद दलित, वंचित, शोषित, बहुजन समाज के साथ जातीय उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इन समाज के मान-सम्मान, अधिकार और न्याय के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करते हैं।बहुजन समाज के चहेता बुलंद आवाज चंद्रशेखर आजाद 3 मई को डंडारी प्रखंड के सुघरन गांव में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बाबा साहब निर्मित संविधान को खत्म किया जा रहा
कहा कि आरएसएस और भाजपा बाबा साहब निर्मित संविधान को खत्म कर रही है। चंद्रशेखर आजाद का बेगूसराय आगमन बहुजन महापुरुषों के विचारधारा और विरासत को बचाने के लिए बहुजन आंदोलन में गति प्रदान करने का काम करेगा। देश के तानाशाह को जन आंदोलन के आगे झुकना पड़ा।
बहुजन समाज की बहुप्रतीक्षित मांग जातिगत जनगणना कराने का आदेश जारी करना पड़ा। प्रेसवार्ता में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, बहुजन एक्टिविस्ट विजय पासवान, दलित नेता रविराज पासवान, कैलाश सदा, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, प्रवक्ता कुमार चक्रवर्ती, श्रवण पासवान, विजय मुखिया, संजीव पासवान, ऋतिक, सौरव और डायमंड भी उपस्थित थे।